Annual Sports Competition Held at Thalisain College Manasi and Satyendra Singh Crowned Champions मानसी व सत्येंद्र बने चैंपियन, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsAnnual Sports Competition Held at Thalisain College Manasi and Satyendra Singh Crowned Champions

मानसी व सत्येंद्र बने चैंपियन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। एथलेटिक्स में मानसी और सत्येंद्र सिंह को चैंपियन का खिताब मिला। विभिन्न दौड़ और खेलों में छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 10 April 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
मानसी व सत्येंद्र बने चैंपियन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मानसी व सत्येंद्र सिंह को चैंपियन के ​खिताब से नवाजा गया। खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 400 मी. बालक वर्ग की दौड़ में सत्येंद्र सिंह प्रथम, शुभांशु नेगी द्वितीय, आनंद सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में सरस्वती प्रथम, मानसी द्वितीय, आकांशा सेमवाल तृतीय रही। जबकि 800 मी. बालक में सत्येंद्र सिंह प्रथम, संदीप सिंह द्वितीय, महेंद्र कुमार तृतीय, बालिका में सरस्वती सरस्वती प्रथम, कंचन द्वितीय, बीरा तृतीय, ऊंची कूद के बालक वर्ग में सुरेंद्र सिंह प्रथम, गुलाब सिंह द्वितीय, संदीप सिंह तृतीय, बालिका में मानसी प्रथम, प्रीति प्रथम, द्वितीय, खोखो व कबड्डी में बालक व बालिका में कला संकाय, रस्साकशी बालक में विज्ञान संकाय व बालिका में कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महाविद्यालय हुई वार्षिक खेलकूद एथलिटिक्स प्रतियोगिताओं में चैंपियन का खिताब मानसी व सत्येंद्र सिंह प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को इसी तरह प्रतिभाग करने को प्रोत्सहित किया |

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।