Community Holi Celebration in Agaroda Includes Eye Camp and Tug of War होल्यारों ने होली मिलन कार्यक्रम में खूब उड़ाया अबीर-गुलाल, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCommunity Holi Celebration in Agaroda Includes Eye Camp and Tug of War

होल्यारों ने होली मिलन कार्यक्रम में खूब उड़ाया अबीर-गुलाल

पौड़ी। कफोलस्यू विकास समिति द्वारा अगरोडा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला रस्सा कस्सी व ग्रामीणों के लिए आंखों की उपचार के ल

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 10 March 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
होल्यारों ने होली मिलन कार्यक्रम में खूब उड़ाया अबीर-गुलाल

कफोलस्यू विकास समिति द्वारा अगरोडा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला रस्सा कसी व ग्रामीणों के लिए आंखों की उपचार के लिए कैंप का भी आयोजन किया गया। कफोलस्यूं विकास समिति द्वारा अगरोडा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अणंथ्वाल ने किया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम की सराहनों की। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को कई जानकारियां मिलती है। इस दौरान आयोजित महिला रस्साकसी प्रतियोगिता में डांग ने पहला, ध्वीली ने दूसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में सतपुली से आए होल्यारों की टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर ग्रामीणों का मन मोह लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्ट्राल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 91 लोगों के नेत्र जांच करते हुए 23 को ऑपरेशन का परामर्श दिया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 76 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर समिति के संयोजक हेमंत मोहन बिष्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर, तहसीलदार दीवान राणा, बीडीओ कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।