Government Listening to Public Concerns in Naugaon CDO Orders Quick Resolution of Issues नौगांव में सीडीओ ने चौपाल में सुनीं समस्याएं, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsGovernment Listening to Public Concerns in Naugaon CDO Orders Quick Resolution of Issues

नौगांव में सीडीओ ने चौपाल में सुनीं समस्याएं

में घेरबाड़ करने को कहां हैं। इस अवसर पर बीडीओ जेएस पयाल,लोनिवि ईई सारस्वत,सीएचसी प्रभारी शैलेन्द्र रावत,पूर्ति निरिक्षक शशीबाला रावत,एडीओ पंचायत सुनी

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 29 March 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
नौगांव में सीडीओ ने चौपाल में सुनीं समस्याएं

बीरोंखाल के नौगांव में शनिवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने रात में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। सीडीओ ने अधिकारियों को शीघ्र ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। नौगांव प्रधान एंव भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार रात को सीडीओ ने चौपाल लगाकर कहा की सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी आम लोगों तक पहुंचे का काम करें। उन्होनें नौगांव में हुए विकासकार्यों का निरीक्षण भी किया। नौगांव निवासी गजे सिहं कंडारी ने बताया कि वहां मछली पालन का व्यवसाय करने की सोच रहें हैं लेकिन कहीं से भी उन्हें कोई जानकारी नही मिल रही हैं जिस पर सीडीओ ने मत्सय विभाग अधिकारियों को शीघ्र की समस्या का समाधान करने को कहा। मौके पर बीडीओ जेएस पयाल, लोनिवि ईई सारस्वत, सीएचसी प्रभारी शैलेन्द्र रावत, पूर्ति निरिक्षक शशीबाला रावत, एडीओ पंचायत सुनील कोटनाला, वीडीओ प्रेम सिहं नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।