छात्राओं को दी कई जानकारियां
पौड़ी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी में पौड़ी परिसर के विधि विभाग द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को विधि शिक्षा क

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी में पौड़ी परिसर के विधि विभाग द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को विधि शिक्षा का महत्व, समानता का अधिकार, साक्षरता के संबंध आदि की विस्तार से जानकारियां दी गई। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राम प्रकाश ने कहा कि विधि की जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना समझाते हुए मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं को बालिका उत्पीड़न, भारत के संविधान, बालिकाओं की सफलता, साइबर धोखाधड़ी से बचने आदि की भी जानकारियां दी गई। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता, मुकेश आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।