मुनस्यारी में पर्यटकों को अब नहीं महसूस होगी कूड़े की दुर्गंध
मुनस्यारी में पर्यटकों को अब कूड़े की दुर्गंध से निजात मिली है। प्रशासन और आईटीबीपी जवानों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया और शहर तथा आसपास के पर्यटक स्थलों से कूड़ा निस्तारण किया। इस पहल से पर्यटकों और आम...
मुनस्यारी, संवाददाता। हिमालय पर्वत श्रृंखला के दर्शन के लिए हिमनगरी पहुंचने वाले पर्यटकों को अब कूड़े की दुर्गंध महसूस नहीं होगी। हिन्दुस्तान की खबर के बाद प्रशासन से लेकर आईटीबीपी जवानों ने शहर और आसपास के पर्यटक स्थलों में सफाई अभियान चलाकर कूड़ा निस्तारण कर दिया है। आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने नगर के साथ ही पर्यटकों स्थलों में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर से हो रही पर्यटकों और आमजन को हो रही दिक्कत को लेकर बीते 27मार्च के अंक में मुनस्यारी में हिमालय देखने आए लोगों का कूड़े के ढेरों से स्वागत शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम खुशबू पांडे की पहल पर प्रशासन ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। कूड़ा निस्तारण को जिला पंचायत, नगर पंचायत,आईटीबीपी, मुनस्यारी बॉयज का सहयोग लिया गया। नगर के साथ ही पर्यटक स्थल दिलताल, हरकोट फाल, डाडाधार आदि क्षेत्रों में बिखरे कूड़े को एकत्र कर निस्तारण कर दिया गया है। प्रशासन ने आमजन से भी शहर और पर्यटक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। यहां आईटीबीपी के जय प्रकाश द्वितीय कमान, बृज मोहन सिंह उपसेनानी, अधीनस्थ अधिकारी-जवान, संजय पांडेय, डॉ. अरविंद, दीपक कुमार, कमलेश बृजवाल, आनंद किशोर, गोविंद सिंह देवली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।