गंगोत्री गर्ब्याल में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र बांटे
पिथौरागढ़ के गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र दिए गए। प्रधानाचार्य हंसा धामी ने छात्राओं को एनसीसी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 51 छात्राओं ने एनसीसी की परीक्षा...

पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र बांटे गए। प्रधानाचार्य हंसा धामी ने बारी-बारी से प्रमाण पत्र देकर कैडेट्स को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अन्य छात्राओं को एनसीसी के बारे में बताते हुए एनसीसी लेने के लिए भी प्रेरित किया। अल्मोड़ा से पहुंचे कमांडिंग ऑफिसर एमके कांडपाल ने सभी कैटेड्स को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ. रमा खर्कवाल भट्ट व प्रवक्ता शहजादी गोसिया ने बताया कि 51 छात्राओं ने एनसीसी की परीक्षा दी। सभी छात्राओं के सफलता मिली है। टॉप थ्री में अनुष्का सौन, प्राची बिष्ट, स्वाती बिष्ट रहीं। उन्होंने बताया कि शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11की छात्राओं के लिए एनसीसी प्रवेश प्रकिया के आवेदन एक मई से स्वीकृत होंगे। यहां बिंदु कोहली सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।