नौ साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश
::::::आक्रोश::::::::::आक्रोश:::: - मुनस्यारी गोल्फा के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को दिया ज्ञापन - कहा सेराघाट मोतीघाट-गोल्फा बोना सड़क आ

पिथौरागढ़। सेराघाट मोतीघाट-गोल्फा बोना सड़क का नौ साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया। कहा कि वर्तमान में सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट पहुंचे मुनस्यारी गोल्फा के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सेराघाट मोतीघाट-गोल्फा बोना सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2016 से शुरू हुआ, लेकिन पहले स्वीकृत 14अब 12किमी लंबी सड़क बनकर तैयार नहीं हो सकी है। कहा कि वर्ष 2024 में पूरी होने वाली सड़क अब तक अधूरी है। यहां पूर्व प्रधान मोहन सिंह, विजय सिंह राणा, दीवान सिंह, देवसिंह आदि मौजूद रहे। .
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।