प्राइमरी हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना बेहद जरुरी: डॉ.तितियाल
प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीवन सिंह तितियाल ने उत्तराखण्ड में कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। 1980 में हर पांच साल में एक मरीज दिल्ली पहुंचता था, जबकि अब यह संख्या बढ़ रही है। वे...

प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.जीवन सिंह तितियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड़ में कैंसर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 1980 के दौर में पांच सालों में एक मरीज दिल्ली पहुंचता था। अब उत्तराखण्ड में कैंसर ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके लिए वह एक ट्रस्ट के माध्यम से जागरुकता फैलाने के लिए कार्य करेंगे। यहां एक निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वार्ता करते हुए प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.जेएस तितियाल ने कहा कि देश की भावना भारत को विकसित भारत बनाने की है। यह तभी संभव है जब प्राइमरी हेल्थ सिस्टम मजबूत हो। पिथौरागढ़ को देखता हूं तो क्षेत्र में काम हो रहा है। ब्रेन हैमरेज,स्टोक,कार्डिएक अरेस्ट सहित अन्य रोगों के उपचार के लिए एक मल्टी स्पेशिलिटी सुविधा मिले। रिमोट एरिया में लोग पहुंच नहीं सकते हैं,पिथौरागढ़ जिले के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मिल सके, इसके लिए इच्छा एक ट्रस्ट खोलने की है। 1970-80 के दौर में दिल्ली में काम करने के दौरान पांच सालों में एक मरीज कैंसर का आता था,आज कैंसर के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। कहा कि हर दूसरे मरीज में कैंसर मिल रहा है। यह दर्शाता है कि यहां कैंसर कितना फैला हुआ है। कैंसर के लिए लोगों को जागरूक किया जाना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा कैंसर मरीजों को जागरुक करने की है। एक ट्रस्ट खोलकर टेलीमेडिसिन के जरिए लोगों को सुविधा उपलब्ध करना चाहते हैं। इसके लिए वह काम में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।