Students Inspired by Failing 12th Movie to Achieve Goals बारहवीं फेल फिल्म दिखा छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति को प्रेरित किया, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsStudents Inspired by Failing 12th Movie to Achieve Goals

बारहवीं फेल फिल्म दिखा छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति को प्रेरित किया

नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को 'बारहवीं फेल' फिल्म दिखाकर प्रेरित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर बीएम पाण्डेय के मार्गदर्शन में इतिहास विभाग ने यह फिल्म दिखाई, जो आईएएस मनोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 30 March 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
बारहवीं फेल फिल्म दिखा छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति को प्रेरित किया

नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बारहवीं फेल फिल्म दिखाकर छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति को प्रेरित किया। शनिवार को प्राचार्य प्रोफेसर बीएम पाण्डेय के मार्गदर्शन में इतिहास विभागीय परिषद ने छात्र-छात्राओं को फिल्म दिखाई। इस दौरान इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. सुनील पंत ने कहा कि आईएएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित यह फिल्म छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जीवन में कैसे सफलता हासिल की जाती है यह फिल्म के जरिए लोगों को बताया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करने को कहा। यहा डॉ. जेएन पंत, डॉ. लीलाधर मिश्र, डॉ. बीएस बिष्ट, डॉ. महेश विश्वकर्मा, डॉ. अंजली देवी, डॉ. दीप्ति मिश्रा, डॉ. गरिमा देव, डॉ. रश्मि, डॉ. कवीन्द्र सिंह, डॉ. तनूजा टम्टा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।