Women s Congress Demands Permanent Tehsildar Appointment in Dharchula and Bangapani धारचूला, बंगापानी में स्थाई तहसीलदार की मांग, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsWomen s Congress Demands Permanent Tehsildar Appointment in Dharchula and Bangapani

धारचूला, बंगापानी में स्थाई तहसीलदार की मांग

धारचूला और बंगापानी तहसील में महिला कांग्रेस ने स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति की मांग की है। जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट के नेतृत्व में ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारी न होने से ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 8 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
धारचूला, बंगापानी में स्थाई तहसीलदार की मांग

धारचूला, संवाददाता। धारचूला और बंगापानी तहसील में महिला कांग्रेस ने स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग की है। मंगलवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट के नेतृत्व में नेत्रियों ने एसडीएम मंजीत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान नंदा ने कहा कि बंगापानी में पिछले कई वर्षों से लोग स्थाई तहसीलदार की तैनाती की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी न होने से ग्रामीण कामकाज को कई किलोमीटर दूर आवाजाही कर तहसील मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यहां भी स्थाई तहसीलदार न होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। कहा कि इससे ग्रामीणों को समय और धन दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से धारचूला,बंगापानी तहसील में स्थाई तहसीलदार नियुक्त करने की मांग की है। कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर स्थाई नियुक्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रा धामी, नगर अध्यक्ष जानकी गुंज्याल, जिला उपाध्यक्ष बिंदु रौंकली, जिला महासचिव शीला ह्यांकि, जिला सचिव सोनू खैर, निर्मला, गोरीछाल ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।