Health Director Inspects Ramdatt Joshi Hospital Promises Improved Facilities रामनगर अस्पताल में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : स्वास्थ्य महानिदेशक, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsHealth Director Inspects Ramdatt Joshi Hospital Promises Improved Facilities

रामनगर अस्पताल में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : स्वास्थ्य महानिदेशक

रामनगर में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डॉक्टरों की रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरSat, 12 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर अस्पताल में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : स्वास्थ्य महानिदेशक

रामनगर, संवाददाता रामनगर रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं सुन कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा, अस्पताल में डॉक्टरों की रिक्त पदों को जल्द भर कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि सीएमएस और सीएमओ मिलकर यहां अच्छी व्यवस्था करने में जुटे हैं। अटैचमेंट में कई डॉक्टर तैनात किए हैं और पैरामेडिकल स्टाफ की भी संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी लगभग 70 प्रतिशत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर चुके हैं। अस्पताल में पहले से मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कुछ नए तकनीकी स्टाफ की व्यवस्था भी की जा रही है। कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि इस अस्पताल को फिर से पूर्ण रूप से सशक्त किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति जल्द की जाएगी। कहा कि अगर लोकल डॉक्टर अच्छी सेवा दे सकते हैं, वो आना चाहें तो उन्हें संविदा के रूप में इंटरव्यू के माध्यम से चयन कर रख सकते हैं। इस मौके पर सीएमओ हरीश पंत, सीएमएस बीके टम्टा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।