अग्नि सुरक्षा को निकली जनजागरूकता रैली
ऋषिकेश के अग्निशमन विभाग ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान जनजागरूकता रैली निकाली। इस रैली में अग्निशमन कर्मियों ने आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया और 1994 में शहीद हुए 66 अग्निशमन...

अग्निशमन विभाग के ऋषिकेश कार्यालय ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान नगर क्षेत्र में आग की घटनाओं की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार को शैल विहार स्थित फायर स्टेशन में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें अग्निशमन कर्मियों ने मुंबई में वर्ष 1994 में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद कार्यालय से अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरूकत रैली को अग्निशमन अधिकारी सुनील रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर व ग्रामीण इलाकों के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रैली में शामिल अग्निशमन कर्मियों ने स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत 20 अप्रैल तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका हिस्सा विद्यालय और सरकारी व गैर सरकारी संस्था भी होंगी। मौके पर सुधीर गुसाईं, राकेश ममगाईं, गिरिश लोनी, राजकुमार, विशाल, ओमप्रकाश, नैन्सी, अंकिता, प्रगति, एकता आदि अग्निशमन कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।