सच्चिदानंद दास बने हनुमान मंदिर के महंत
शनिवार को मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर में संत समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया। सच्चिदानंद दास को नए महंत के रूप में पट्टाभिषेक किया गया। पूर्व महंत डॉ. स्वामी रामेश्वर दास ने...

मनोकामना सिद्ध पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर में संत समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सच्चिदानंद दास को मंदिर का नया महंत बनाया गया। शनिवार को मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ प्राचीन हनुमंत पीठ में संत समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सच्चिदानंद दास का पट्टाभिषेक किया गया। हनुमंत पीठ के निवर्तमान महंत परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी रामेश्वर दास ने कहा कि मंदिर के नए महंत के रूप में सच्चिदानंद दास का पट्टाभिषेक किया गया है। वे भगवान हनुमान के भक्त हैं और लगातार उनके शिष्य के रूम में सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन भी हुआ। मौके पर महामंडलेश्वर रामदास, महामंडलेश्वर रविन्द्र दास, महामंडलेश्वर हरिचरणदास, महामंडलेश्वर रामदास, महंत निर्मल दास, महंत राजकुमार दास, महंत विष्णु दास आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।