Top CBSE Students Prachi and Manshika Honored by Former Minister Premchand Agarwal सीबीएसई के सिटी टॉपर प्राची और मंशिका का सम्मान, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTop CBSE Students Prachi and Manshika Honored by Former Minister Premchand Agarwal

सीबीएसई के सिटी टॉपर प्राची और मंशिका का सम्मान

सीबीएसई परीक्षा में सिटी टॉपर प्राची और मंशिका को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। मंशिका ने 10वीं में 98.6% और प्राची ने 12वीं में 98% अंक प्राप्त किए। अग्रवाल ने अन्य छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 14 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई के सिटी टॉपर प्राची और मंशिका का सम्मान

सीबीएसई परीक्षा में सिटी टॉपर रही प्राची और मंशिका को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। उन्होंने अन्य छात्रों को मेधावियों से प्ररेणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने 10वीं कक्षा की मंशिका गुप्ता को 98.6 प्रतिशत तथा 12वीं कक्षा की प्राची चौहान को 98 प्रतिशत अंक लाने पर परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों ही छात्रों ने तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है। हर बच्चे को मंशिका और प्राची से प्रेरित होकर शिक्षा के प्रति सीख लेनी चाहिए। दोनों छात्राएं हमारे तीर्थ नगरी का गौरव है, जिन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। इसी मेधावियों को इसी प्रकार के प्रदर्शन को भविष्य में भी दोहराने को कहा।

मौके पर मेधावी मंशिका गुप्ता की माता शिखा देवी, पिता मनीष गुप्ता, मेधावी प्राची की माता सुलोचना देवी, पिता सोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।