केवि के पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा की
रुड़की। केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 के पूर्व छात्रों ने गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और फूलों की होल

केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 के पूर्व छात्रों ने गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और फूलों की होली भी खेली। वहीं पुरानी यादें भी ताजा की। सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व छात्र एवं नगर पंचायत ढंडेरा के अध्यक्ष सतीश नेगी का सभी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गर्व की बात कि हमारे बीच के एक छात्र इस पद पर आसीन होकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष ब्रजेश त्यागी एवं महामंत्री अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ताकि सभी अपनी पुराने यादें ताजा करने के साथ खुशियां बाँट सकें और आपस में जुड़े रहे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीलम सिंह, कोषाध्यक्ष विजय चौहान, नितिन शर्मा, नीरू रावत, ममता रावत, राज सिंह, मुकेश विष्ट, एम एल शर्मा, प्रिंस शर्मा, नरेंद्र रावत, अश्वनी, रवि अग्रवाल, महेश बोहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।