सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते मरीज परेशान
रुड़की, संवाददाता। रुड़की के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम बदलने की वजह से इन दिन

रुड़की के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम बदलने की वजह से इन दिनों वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। लेकिन समय पर डॉक्टर और अन्य सुविधा नहीं मिलने से मरीजों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए दूर-दूर के गांवों से सिविल अस्पताल रुड़की पहुंच रहे हैं। लेकिन फिजिशियन, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दांत, कान और गला रोग विशेषज्ञ, न्यूरोजॉजिस्ट आदि डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा भी काफी समय से नहीं मिल पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।