घर में रखा सामान जलकर हुआ राख तो मदद को आगे आए ग्रामीण
फॉलोअप घर में रखा सामान जलकर हुआ राख तो मदद को आगे आए ग्रामीण घर में रखा सामान जलकर हुआ राख तो मदद को आगे आए ग्रामीण

शनिवार रात शिकारपुर स्थित वन गुर्जर बस्ती में बनी कई झोपड़ियों में आग लग गई थी। झोपड़ियों में रखा खाने पीने का सामान और कपड़े आदि भी जल गए थे। पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय ग्रामीण आगे आए है। शनिवार रात को शिकारपुर गांव में बनी वन गुर्जर बस्ती में आग लगने से कुछ मवेशी जलकर मर गए थे। झोपड़िया में आग लगने से वहां रह रहे लोगों के खाने-पीने के समान के साथ ही कपड़े और पैसे आदि भी जलकर राख हो गए थे। रविवार सुबह गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी हर संभव मदद की। कुछ लोगों ने खाने-पीने का सामान पीड़ितों तक पहुंचा तो कुछ ग्रामीण ने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की। मौके पर पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य विकाश चौधरी, पूर्व प्रधान सतीश कुमार आदि ने पीड़ितों की आर्थिक मदद करने के साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।