देशराज ने प्राचीन गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना
पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल को समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने पत्नी के साथ प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा की। सरकार द्वारा दायित्व सौंपे जाने पर क्षेत्रवासियों...

पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल को सरकार ने समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष बनाया है। शनिवार को वह पत्नी वैजयंती माला के साथ ग्राम लाठरदेवाहुण में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इधर, सरकार द्वारा देशराज को दायित्व सौंपे जाने की खुशी में क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कस्बा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित स्वागत समारोह में अस्पताल के प्रबंधक डॉ. दिनेश त्रिपाठी तथा राकेश त्रिपाठी ने शॉल व पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान देशराज कर्णवाल ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।