सौ मरीजों ने उपचार कराकर खून जांच कराई
कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड तीन में निर्वतमान सभासद नाज़िम त्यागी के आवास पर ऋषि हॉस्पिटल की और निशुल्क कैम्प लगाया गया।जिसमें लोगो का ईलाज
नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड तीन में निर्वतमान सभासद नाजिम त्यागी के आवास पर ऋषि हॉस्पिटल की और निशुल्क कैम्प लगाया गया, जिसमें लोगो का इलाज किया गया। पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड तीन में रविवार को निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी के आवास पर ऋषि हॉस्पिटल की ओर से लगाए गए निशुल्क कैम्प में करीब 100 लोगों का इलाज किया गया और खून की जरूरी जांच की गई। साथ जरूरी दवाइयां भी दी गई। नाजिम त्यागी ने बताया कि उनके अनुरोध पर ऋषि हॉस्पिटल की ओर से उनके आवास पर कैम्प लगाया है, जिसमें डॉक्टर सादिक, फार्मशिस्ट जावेद, नोशीन और मोहम्मद कैफ ने कैंप में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर इस तरह के कैम्प लगवाते रहते हैं। सभी जनप्रतिनिधियों को भी इस तरह के कैम्प लगवाने चाहिए ताकि लोग इनका फायदा उठा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।