समाज का शिल्पकार होता है शिक्षक
रुड़की। कोर विश्वविद्यालय में रविवार को गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 228 शिक्षकों और 42

कोर विश्वविद्यालय में रविवार को गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 228 शिक्षकों और 42 प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलसचिव डॉ मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार हैं, जो छात्रों को ज्ञान और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण करते हैं। अध्यक्ष जेसी जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों के साथ मिलकर काम करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई और छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीयांस जैन, कुलपति डॉ अंकुश मित्तल, नवनीत विवेक, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।