कलियर में जलभराव की वजह से टूट गई सड़क
कलियर, संवाददाता। नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 5 में जल भराव होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले क्षेत्रवासियों को तमाम

नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 5 में जल भराव होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले क्षेत्रवासियों को तमाम तरह की परेशानियां हो रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क बनाने और जल निकासी का समाधान की मांग की है। कलियर नगर पंचायत कार्यालय से चंद दूरी पर वार्ड 5 में जाने वाली सड़क पर जलभराव होने के कारण सड़क टूटने से बड़ी समस्या उत्पन हो गई है। सड़क पर गहरे गड्ढे होने से सड़क पर पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। जल भराव के कारण गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। जिससे किसी बीमारी के फैलने का अंदेशा भी सता रहा है। स्थानीय निवासी आशिक़, नूर अली, महताब त्यागी, अजहर, तालिन, गालिब, नोमान, नोशाद आदि का कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नगर पंचायत की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सड़क को ठीक कराने के लिए वार्ड के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व नगर पंचायत के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि मौके पर टीम को भेज कर सड़क का निरीक्षण कर पानी निकासी के प्रयास किए जाएंगे। वहां से गुजरने वाले राहगीरों को इस समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।