एसडीएम ने शराब की दुकान पर पकड़ी ओवर रेटिंग
भगवानपुर, संवाददाता। उपजिलाधिकारी ने सोमवार रात को क्षेत्र के दो शराब ठेकों पर छापेमारी कर निरीक्षण किया। दोनों जगहों पर अनियमितताएं मिलने पर उपजिलाधि
सोमवार देर रात को उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने ईमलीखेड़ा और चोली शहाबुद्दीनपुर गांव में शराब के ठेकों पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों ठेकों पर काफी अनियमितताएं पाई गई। एक ठेके पर ओवर रेट में शराब बिक रही थी। ठेके वाली दुकान में ही कैंटीन चलती रही। दूकानों में गैस सिलेंडर रखे होने पर उपजिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभाग को मामले की रिपोर्ट भेजने के साथ ही सेल्समेन को जल्द से जल्द व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए गए। भविष्य में खामियां मिलने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान तहसीलदार दयाराम, नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।