Suspicious Death of Youth in Khanpur Pathology Lab Family Files Case Against Four Including Hospital Doctor आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर डॉ. समेत चार पर केस दर्ज, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSuspicious Death of Youth in Khanpur Pathology Lab Family Files Case Against Four Including Hospital Doctor

आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर डॉ. समेत चार पर केस दर्ज

रुड़की। खानपुर स्थित पैथोलॉजी लैब में हाल ही में गोली लगने से हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के चाचा ने लक्सर के एक अस्पताल के डॉक्टर समेत

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 8 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर डॉ. समेत चार पर केस दर्ज

खानपुर स्थित पैथोलॉजी लैब में हाल ही में गोली लगने से हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के चाचा ने लक्सर के एक अस्पताल के डॉक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि इन लोगों ने उसे टॉर्चर किया। जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की। खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव निवासी आजाद अली पुत्र मीर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका भतीजा नावेद अली पुत्र याकुब अली लक्सर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रशिक्षु के रूप में काम करता था। पिछले सप्ताह नावेद अली ने खानपुर स्थित एक पैथोलॉजी लैब में देशी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने नावेद अली के शव का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल रुड़की में कराया।

परिजनों ने इस घटना के बाद पुलिस को बताया कि नावेद ने व्हाटसप पर मैसेज भेजकर बताया था कि लक्सर के निजी अस्पताल में एक लड़की काम करती है। उसके साथ बातचीत करने व पास बैठने को लेकर अस्पताल के कर्मचारी उसको बार-बार टॉर्चर करते हुए परेशान कर रहे हैं। नावेद ने परिजनों को मैसेज के माध्यम से यह भी बताया कि आत्महत्या करने का कारण अस्पताल के कर्मचारी अनिल, अर्जुन, कमलेश और डॉ. विनिता निवासी खानपुर हैं। खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि मामले में सभी चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।