एनडीए में चयनित युवाओं को त्यागी समाज ने किया सम्मानित
रुड़की। त्यागी कल्याण एवं विकास समिति ने एनडीए परीक्षा क्वालीफाई करने पर समाज के दो युवकों को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित

त्यागी कल्याण एवं विकास समिति ने एनडीए परीक्षा क्वालीफाई करने पर समाज के दो युवकों को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया। मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित रुड़की पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े युगल भावना त्यागी और कुलदीप त्यागी के पुत्र भानु कृष्ण प्रताप त्यागी और राजीव त्यागी के पुत्र सूर्यांश त्यागी को समिति के पदाधिकारियों ने उपलब्धि पर बधाई और शुभ कामनाएं दी। समिति अध्यक्ष डॉ राकेश त्यागी ने सम्मानित हुए युवाओं के माता-पिता को भी बुके भेंट कर उनके योगदान की सराहना की। कहा कि इनकी उपलब्धि से समाज के और भी युवा प्रेरित होकर रक्षा सेनाओं को चुनकर देश सेवा करेंगे। एडवोकेट ब्रजेश त्यागी ने इस उपलब्धि को समाज के लिए गौरव बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।