Youth Threatens Lawyer in Viral Video Faces Legal Action वकील को धमकाने की वीडियो वायरल, केस दर्ज, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsYouth Threatens Lawyer in Viral Video Faces Legal Action

वकील को धमकाने की वीडियो वायरल, केस दर्ज

लक्सर संवाददाता। खानपुर के मिर्जापुर सादात निवासी युवक ने लक्सर में प्रैक्टिस कर रहे एक अधिवक्ता के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए अपनी वीडियो बनाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 18 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
वकील को धमकाने की वीडियो वायरल, केस दर्ज

खानपुर के मिर्जापुर सादात निवासी युवक ने लक्सर में एक अधिवक्ता के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। अधिवक्ता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर कोतवाली के नेतवाला सैदाबाद गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र रामपाल सिंह सिविल कोर्ट लक्सर में पुराने वकील हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वे खुद और उनकी पत्नी पिंकी देवी कई बार ग्राम प्रधान रह चुके हैं। इसी वजह से कुछ लोग उनसे राजनीतिक रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश में 10-12 साल पहले एक युवती ने उन पर रेप का झूठा आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने मार्च 2021 में इसे झूठा पाते हुए उन्हें बाइज्जत बरी किया था। बताया कि खानपुर थाने के गांव मिर्जापुर सादात निवासी राहुल कुमार पुत्र राजवीर सिंह ने अपने मोबाइल से खुद की एक विडियो तैयार की। इस विडियो में उसने अधिवक्ता को रेपिस्ट बताते हुए उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, साथ ही उनको जलाकर मारने की धमकी भी दी। बाद में उसने इसे सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। अधिवक्ता ने राहुल के खिलाफ नामजद तहरीर देने के साथ ही विडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।