Attempted Molestation of Minor Girl Leads to Attack on Brother in Rudraprayag बहन से छेड़छाड़ का प्रयास, भाई पर किया जानलेवा हमला, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsAttempted Molestation of Minor Girl Leads to Attack on Brother in Rudraprayag

बहन से छेड़छाड़ का प्रयास, भाई पर किया जानलेवा हमला

रुद्रप्रयाग के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ का प्रयास करने पर उसके नाबालिग भाई पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आरोपी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना 7 अप्रैल को हुई, जब आरोपी ने लड़की का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 8 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
बहन से छेड़छाड़ का प्रयास, भाई पर किया जानलेवा हमला

रुद्रप्रयाग के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ का प्रयास करने और विरोध करने पर उसके नाबालिग भाई पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस ने उसी गांव के पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली रुद्रप्रयाग में दी तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि सात अप्रैल को सांय छह बजे उनकी नाबालिग बेटी से गांव के ही एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसी बीच उनके नाबालिग बेटे ने विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से उनके नाबालिग बेटे के कान पर हमला कर दिया। जिसमें कान को क्षति पहुंची है। इधर, कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि मामले में मकान सिंह क्षेत्र के एक गांव के पिता-पुत्र पर भारतीय न्याय संहिता के 118(2) एवं 3(5) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।