यात्रा के लिए सिरोबगड़ से सोनप्रयाग तक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
रुद्रप्रयाग, संवाददाता। आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बदरी

आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बदरीनाथ हाईवे पर स्थित जनपद की सीमा सिरोबगड़ से लेकर यात्रा के अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग तक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं ताकि यात्रा को बेहतर संचालित किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा को देखते हुए सुगम एवं सुव्यवस्थित तरीके से यात्रा का संचालन किया जा सके, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सिरोबगड़ से जवाड़ी बायपास क्षेत्र के लिए जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जबकि पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता भाव सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। सहायक कृषि अधिकारी अजयराज असवाल को सब सेक्टर बनाया गया है। इसी तरह जवाड़ी बायपास से रुद्रप्रयाग-तिलवाड़ा के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता आलोक सिंह को सेक्टर, सहकारिता विभाग के सहायक निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को सब सेक्टर मजिस्ट्रेट, तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि क्षेत्र के लिए पीएमजीएसवाई के प्रधान सहायक अजय कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर पालिका परिषद के कनिष्ठ सहायक भूपेंद्र सिंह राणा सब सेक्टर, अगस्त्यमुनि से कुंड तक के लिए राजस्व उप निरीक्षक अमित सिंह राणा व वरिष्ठ सहायक लघु सिंचाई योगेंद्र सिंह कुंड से गुप्तकाशी के लिए कनिष्ठ अभियंता रमेश चंद्र उनियाल व राजस्व उप निरीक्षक मनोज सती, गुप्तकाशी से फाटा के लिए लोनिवि के अपर सहायक अभियंता प्रदीप कुमार तथा आशीष सुयाल सिंचाई खंड केदारनाथ, फाटा से सोनप्रयाग तक के लिए लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता अंकित पंवार को सेक्टर तथा लोनिवि के वरिष्ठ सहायक संदीप सिंह सब सेक्टर नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नामित सेक्टर व सब सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक आवंटित क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही शौचालय, स्वच्छता एवं पेयजल की सुविधाओं, यातायात व आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्य को बेहतर रखें। केदारनाथ धाम पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को यथासमय खाद्य राहत आदि व्यवस्थाएं सुचारु रखें। कहा कि यात्रा के लिए जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका वे बेहतर और निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि नामित मजिस्ट्रेट आगामी 30 अप्रैल तक के लिए नामित किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।