केदारनाथ धाम में तैयारी के चलते रोज पहुंच रहे 200 घोड़े-खच्चर
रुद्रप्रयाग, संवाददाता। केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है जबकि सोनप्रयाग और गौरीकुंड से

केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है जबकि सोनप्रयाग और गौरीकुंड से प्रतिदिन 200 घोड़ा-खच्चर सामान लेकर केदारनाथ पहुंच रहे हैं। दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। ऐसे में एक ओर पुर्ननिर्माण में जुटी कंपनियों के कार्मिक केदारनाथ पहुंच गए हैं। जबकि प्रशासन की अनुमति लेकर बड़ी संख्या में व्यापारी एवं स्थानीय लोग केदारनाथ पहुंचने लगे हैं। केदारनाथ धाम में मौसम को देखते हुए स्थानीय लोग तैयारियों में जुट गए हैं। कई लोग अपने होटल, लॉज की साफ-सफाई के साथ ही रंग रोगन कर रहे हैं। पेयजल सहित कई जरूरी सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।