Voter Awareness Street Play by Augustmuni Students Promotes Voting Importance नुक्कड़ नाटक से किया छात्राओं ने लोगों को जागरूक, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsVoter Awareness Street Play by Augustmuni Students Promotes Voting Importance

नुक्कड़ नाटक से किया छात्राओं ने लोगों को जागरूक

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से स्वीप कार्यक्रम को लेकर राबाइंका अगस्त्यमुनि की छात्राओं ने नुक्कड नाटक का आयोजन किया। जिसमें मतदाता

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 13 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
नुक्कड़ नाटक से किया छात्राओं ने लोगों को जागरूक

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से स्वीप कार्यक्रम को लेकर राबाइंका अगस्त्यमुनि की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बड़ी संख्या में लोगों को शपथ ली। रविवार को अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्यता को रोचक व सारगर्भित तरीके से दर्शाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने सैकड़ों उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया और सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी उपस्थित जनों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। संकल्प लिया गया कि वह स्वयं मतदान करेंगे और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर विक्रम सिंह झिंक्वाण, त्रिलोक सिंह रावत, मनोज दरमोड़ा, नीलम करासी, स्वीप टीम के सक्रिय सदस्य अमित कंडारी एवं पीयूष शर्मा, शिक्षिका कुसुम रावत, प्रीती आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।