Gorakhpur s First Senior Citizen Day Care Center to Open Soon with 2 5 Crore Investment सीनियर डे केयर के प्रथम तल पर बनेगा अतिथि भवन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur s First Senior Citizen Day Care Center to Open Soon with 2 5 Crore Investment

सीनियर डे केयर के प्रथम तल पर बनेगा अतिथि भवन

Gorakhpur News - गोरखपुर में 2.50 करोड़ रुपये से सीनियर सिटीजन-डे केयर सेंटर का निर्माण पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका लोकार्पण होने जा रहा है। नगर निगम ने अतिथि भवन बनाने की योजना भी बनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 13 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
सीनियर डे केयर के प्रथम तल पर बनेगा अतिथि भवन

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सिविल लाइन में गोरखपुर क्लब के सामने 2.50 करोड़ रुपये से महानगर का पहला सीनियर सिटीजन-डे केयर सेंटर बन कर लोकार्पण को तैयार है। वहीं, वहीं उसके संचालन के लिए निजी फर्म चयन की प्रक्रिया भी शुरू है। दूसरी ओर नगर निगम ने 272 वर्ग मीटर जमीन पर बने इस सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर के प्रथम तल पर नगर निगम का अतिथि भवन बनाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है।

राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना में 2 करोड़ 49 लाख 77 हजार रुपये से वातानुकूलित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर गोरखपुर क्लब के सामने बन कर तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मुख्य अभियंतं संजय चौहान और सीएण्डडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय यूनिट 19 के स्थानिक अभियंता संदीप गुप्ता को अतिथि भवन बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।

अतिथि भवन में मिलेगी ये सुविधाएं

सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर के प्रथम तल पर विशेष 02 सूइट बनाए जाएंगे। इसके अलावा 04 सामान्य कक्ष बनाए जाएंगे। सभी में बाथरूम और टॉयलेट अटैच्ड होगा। इसके अलावा 10 बेड की डारमेट्री का निर्माण होगा। यहां ठहरने वाले अतिथियों के लिए अगल से किचन और डाइनिंग एरिया भी बनाया जाएगा। अतिथि भवन को सुविधा सम्पन्न भी बनाया जाएगा। स्थानिक अभियंता संदीप गुप्ता की कोशिश है कि जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार निर्माण विभाग को सौंपा जाए।

इसलिए अतिथि भवन आवश्यक

नगर निगम के पास अपना कोई अतिथि भवन नहीं है। ऐसे में नए अधिकारियों की तैनाती या नगर निगम के दौरे पर आने वाले प्रतिनिधि मण्डल को अक्सर होटल में ठहरना पड़ता है। सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर महानगर के ह्दय स्थल पर सिविल लाइन एरिया स्थित है। वहां पार्किंग की सुविधाएं भी हैं। ऐसे में नगर आयुक्त को यह जगह अतिथि भवन के लिए उपयुक्त लग रही है।

वरिष्ठ नागरिकों को लेनी होगी सदस्यता

लोकार्पण उपरांत सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर की सुविधाएं उठाने के लिए बुजुर्गो को निर्धारित सदस्यता शुल्क चुकाना होगा। इसके लिए बकायदा मेंबरशिप कार्ड चयनित फर्म बनाएगी। डे केयर सेंटर के लिए प्री-बिड मीटिंग में चार फर्मो ने भागीदारी की और बिड संबंधी अपनी उत्सुकता शांत की। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि जल्द ही फर्म का निर्धारण हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण उपरांत डे केयर सेंटर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।