Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsContainer Overturns in Galludih Driver Injured While Avoiding Car
कुड़कुडे लदा कंटेनर पलटा , ड्राईवर को लगी हल्की चोट
गालूडीह थाना क्षेत्र में रंकिणी मंदिर के सामने एक कंटेनर पलट गया। चालक अमीत कुमार ने बताया कि वह कलकत्ता से रांची जा रहा था। कार को बचाने के चक्कर में कंटेनर खेत में पलट गया, जिससे उसे हल्की चोटें...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 13 April 2025 04:04 PM
गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के रंकिणी मंदिर के आगे कलकत्ता से रांची जाने के क्रम में कार को बचाने के चक्कर में कंटेनर एन एच से नीचे खेत में पलट गया। कंटेनर पलटने से चालक अमीत कुमार को हल्की लगी है।अमीत कुमार ने बताया कि वह कलकत्ता से रांची जा रहा था । कंटेनर में कुड़कुडे और चिप्स लदा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोंदर नाला के आगे कार को बचाने के क्रम में बायां काटा तब गाड़ी बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए खेत में पलटी हो गई।इधर घटना की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायल अमीत कुमार का प्राथमिक कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।