हत्यारोपितों का एनकाउंटर करने को व्यापारियों व ग्रामीणों ने थाना घेरा
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के रमटिकरा गांव में सराफा कारोबारी प्रभंजन वर्मा की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों और व्यापारियों ने थाने का घेराव किया। वे आरोपितों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने...

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा गांव निवासी सराफा कारोबारी प्रभंजन वर्मा के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही रविवार को ग्रामीणों व व्यापारियों ने थाने पहुंच घेराव कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वह ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है। वहीं ग्रामीण महिलाओं ने थाने के सामने सड़क जाम कर दिया है। उनका कहना है कि हत्यारोपितों का एनकाउंटर होना चाहिए।
दरअसल एसओजी व गोल्हौरा पुलिस ने शनिवार की देर रात क्षेत्र के निबिहवा चौराहे के पास मुठभेड़ में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से तीन के पैर में गोली लगी है। रविवार को आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों व व्यापारियों ने थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने आरोपितों के एनकाउंटर की मांग की। पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में लगा हुआ है। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी के लिए ग्रामीण व परिजन आए हुए हैं। घेराव जैसी कोई बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।