फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने का आरोप, पार्षद का निलंबन कर जांच की मांग
Gorakhpur News - गोरखपुर के वार्ड 48 के पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता मनीष कुमार जयसवाल का कहना है कि बबलू ने सामान्य जाति से होते हुए, पिछड़ी...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के वार्ड संख्या 48 धर्मशाला बाजार से निर्वाचित पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठीलाल कमलापुरी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता मनीष कुमार जयसवाल ने आरोप लगाया है कि बबलू प्रसाद मूल रूप से सामान्य जाति (कमलापुरी वैश्य) से हैं, लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश की पिछड़ी जाति ‘कसौधन का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए।
मनीष ने दावा किया कि कमलापुरी जाति बिहार में भले ही पिछड़ी श्रेणी में आती हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह सामान्य वर्ग में है। इसके बावजूद उन्होंने पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर चुनाव आयोग और प्रशासन को गुमराह किया। मनीष जयसवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मनीष ने दावा किया कि इस मामले की कमिश्नर अनिल ढींगरा और डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश तहसील सदर के राजस्व विभाग से जांच भी लंबित है। उनका आरोप है कि पार्षद पद पर रहते हुए बबलू प्रसाद जांच को प्रभावित कर रहे हैं। मांग की है कि जांच पूरी होने तक पार्षद को पद से निलंबित किया जाए, ताकि निष्पक्ष जांच संभव हो सके।
पार्षद छठीलाल ने दी सफाई
पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठीलाल का कहना है कि शिकायतकर्ता मनीष कुमार जायसवाल मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदी राहुल गुप्ता के मित्र हैं। राहुल के उकसावे पर दो साल से फर्जी शिकायतें कर रहे हैं। ताकि मेरी छवि धूमिल हो। उनकी सभी शिकायतें बेबुनियाद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।