Farmers Demand Immediate Action to Fix Low-Hanging High-Voltage Wires in Sakri Village हाईवोल्टेज तार नीचे होने से दुर्घटना की आशंका, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Demand Immediate Action to Fix Low-Hanging High-Voltage Wires in Sakri Village

हाईवोल्टेज तार नीचे होने से दुर्घटना की आशंका

Gangapar News - मांडा। हाईवोल्टेज तार बेहद नीचे होने से किसानों और ग्रामीणों में हमेशा दुर्घटना का भय

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 13 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
हाईवोल्टेज तार नीचे होने से दुर्घटना की आशंका

हाईवोल्टेज तार बेहद नीचे होने से किसानों और ग्रामीणों में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। बोलेरो जैसे छोटे वाहन भी लटकते तार के चलते गांव में नहीं आ पाते। क्षेत्र के मांडारोड उपकेंद्र से संबंधित सकरी गांव में 11000 वोल्टेज का तार काफी नीचे होने के कारण बस्ती का आवागवन बाधित जैसा हो गया है। किसी भी प्रकार के छोटी वाहन, ट्रैक्टर बोलेरो तक गांव में नहीं जा पाते। ट्रैक्टर भी गांव में न जा पाने से किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है । जेई व एसडीओ मांडारोड उपकेंद्र को पिछले एक माह में दो बार लिखित सूचना ग्रामीणों द्वारा दिया गया, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। संभवतः विभाग को किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा है। भगवती प्रसाद बिंद भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक, चंद्रिका प्रसाद , विनय गिरी, पवन कुमार, हरिश्चंद्र सरोज, श्याम कुमारी, धर्मावती देवी, रामवती देवी आदि तमाम ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से लटकते तार अविलंब ठीक कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।