Delhi University SOL Students Protest for Basic Facilities and Class Increase एसओएल के छात्रों ने किया प्रदर्शन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University SOL Students Protest for Basic Facilities and Class Increase

एसओएल के छात्रों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त कक्षाएं नहीं मिली हैं और पाठ्यक्रम पूरा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
एसओएल के छात्रों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की बीए प्रोग्राम कोर्स की कक्षाएं रविवार को समाप्त हो गई। छात्रों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इन छात्रों के संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने एसओएल के छात्रों के साथ मिलकर डीयू आर्ट्स फैकल्टी पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि उनका पाठ्यक्रम पूरा हो गया है लेकिन उन्हें पूरा स्टडी मटेरियल भी नहीं मिला है। ऐसे में अगले महीने से शुरू होने वाली परीक्षा में छात्रों के बड़ी संख्या में फेल होने की आशंका है।

संगठन का आरोप है कि पहले की तरह इस सेमेस्टर में भी छात्रों को केवल 10 से 15 कक्षाएं ही दी गई हैं, जो सिलेबस पूरा करने के लिए काफी नहीं हैं। यह कक्षाएं छात्रों की समझ बढ़ाने और उनके संदेहों को दूर करने के लिए बेहद जरूरी होती हैं। इतनी कम कक्षाओं के चलते छात्रों के लिए सिलेबस को अच्छी तरह से समझ पाना बेहद कठिन है, जिससे वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाएंगे।

केवाईएस ने एसओएल छात्रों की कक्षाओं की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि छात्रों के पास पूरा सिलेबस समझने और परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।