दिगोठी गांव में ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका दिगोठी गांव में ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत दिगोठी गांव में ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत

दिगोठी गांव में एक ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने चंबा थाना पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीती दस अप्रैल को चंबा थानाक्षेत्र के दिगोठी गांव निवासी रणवीर सिंह नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंबा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दस अप्रैल को दिगोठी गांव निवासी रणवीर सिंह नेगी (58) अपनी छानी के घर में अकेले थे। उनकी पत्नी कमली देवी खेतों में काम करने के लिये गांव गई थी। दस अप्रैल की सुबह जब ग्रामीण रणवीर सिंह की छानी में पहुंचे तो उनका शव वहां पर पड़ा था और उनके सिर पर चोट लगी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक रणवीर सिंह नेगी और उनकी पत्नी कमली देवी गांव में रहते थे। जबकि उनका बेटा और बेटी दिल्ली में रहते हैं। रणवीर सिंह के भाई रघवीर सिंह ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने इस संबंध में चंबा थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष बुटोला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।