BJP Organizes Multi-Layered Membership Conference in Jamshedpur टेल्को में भाजपा का सदस्यता सम्मेलन, संगठन मजबूती का लिया संकल्प, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBJP Organizes Multi-Layered Membership Conference in Jamshedpur

टेल्को में भाजपा का सदस्यता सम्मेलन, संगठन मजबूती का लिया संकल्प

भारतीय जनता पार्टी ने जमशेदपुर महानगर में टेल्को न्यू मार्केट के गुरुद्वारा परिसर में सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया। अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा की नीतियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
टेल्को में भाजपा का सदस्यता सम्मेलन, संगठन मजबूती का लिया संकल्प

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर की ओर से शनिवार को टेल्को न्यू मार्केट स्थित गुरुद्वारा परिसर में विसस्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की। सम्मेलन में भाजपा की नीतियों, उपलब्धियों और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने झारखंड सरकार को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और अव्यवस्था के मुद्दों पर घेरा। अमर बाउरी ने भाजपा की वैचारिक यात्रा और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं चर्चा की। वहीं, सांसद विद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक परिवर्तन देखा है। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पूर्वी विधानसभा में जनहित के मुद्दों को वे लगातार उठाती रही हैं और उनका संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने संगठन की ताकत को मजबूती देने वाले कार्यकर्ताओं की सराहना की।

सम्मेलन में 400 से अधिक सक्रिय सदस्यों के जुड़ाव और प्रदेश में सर्वाधिक सदस्यता जोड़ने के लिए अमरप्रीत सिंह काले के योगदान की सराहना की गई। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मंत्री पप्पू सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।