Fatal Accident Unknown Vehicle Hits Bikers Returning from Feast दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौत , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFatal Accident Unknown Vehicle Hits Bikers Returning from Feast

दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Mainpuri News - औंछा। थाना क्षेत्र के ग्राम अनुदत्तपुर से दावत खाकर लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 13 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

थाना क्षेत्र के ग्राम अनुदत्तपुर से दावत खाकर लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल दोनों बाइक सवारों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला आशा निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पिता तेजवीर सिंह पुत्र सिलेटी सिंह, चाचा बहादुर सिंह पुत्र दौजीराम के साथ नगला आशा से अनुदत्तपुर दावत खाने गए थे। 12 अप्रैल की रात 8 बजे के करीब वापस लौटते समय पड़रिया चौराहे से भगवंतपुर गांव के बीच में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर भाग निकला। सूचना पाकर पहुंचे परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां तेजवीर को मृत घोषित कर दिया गया। बहादुर की हालत गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।