One Stop Center in Ghaziabad Handles 813 Cases of Domestic Violence in 2024 सुलह से 259 महिलाओं का घर फिर से बसाया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsOne Stop Center in Ghaziabad Handles 813 Cases of Domestic Violence in 2024

सुलह से 259 महिलाओं का घर फिर से बसाया

गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में पिछले साल 813 मामले आए, जिनमें से 371 घरेलू हिंसा के थे। 259 मामलों में महिलाओं को पुनर्स्थापित किया गया। दहेज उत्पीड़न के 22 और झांसा देकर शादी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 14 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
सुलह से 259 महिलाओं का घर फिर से बसाया

गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेंटर में बीते साल 813 मामले पहुंचे। इनमें घरेलू हिंसा के सबसे ज्यादा 371 मामले रहे। इनमें से 259 मामलों में महिलाओं का घर फिर से बसा दिया गया। वन स्टॉप सेंटर पर परामर्श से लेकर अल्प आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। पिछले एक साल में केंद्र पर दहेज उत्पीड़न के 22, झांसा देकर शादी करने के 37 मामले सामने आए। केंद्र की प्रभारी प्रीति मलिक ने बताया कि बीएनएस की धारा 69 लागू होने के बाद झांसा देकर शादी करने सबसे ज्यादा के सात मामले मार्च में आए। उन्होंने बताया कि जिले में महिलाओं पर अत्याचार की लगभग आठ से दस शिकायतें आती हैं। इनमें सुलह कराने की कोशिश की जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ सालों में घरेलू हिंसा के मामले लगभग तीन गुना बढ़े हैं। 2016-17 में 163 मामले दर्ज हुए थे। वहीं, वर्ष 2024 में 371 मामले दर्ज हुए। केंद्र पर महिलाओं को तीन महीने और एक साल तक फोन कर काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।