Indian Farmers Union Protests Over Drainage Issue in Khatauli खतौली तहसील में अनिश्चितकालीन धरना 15 अप्रैल को, रेलवे ट्रैक जाम करने को चेताया , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsIndian Farmers Union Protests Over Drainage Issue in Khatauli

खतौली तहसील में अनिश्चितकालीन धरना 15 अप्रैल को, रेलवे ट्रैक जाम करने को चेताया

Muzaffar-nagar News - खतौली तहसील में अनिश्चितकालीन धरना 15 अप्रैल को, रेलवे ट्रैक जाम करने को चेताया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 14 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
खतौली तहसील में अनिश्चितकालीन धरना 15 अप्रैल को, रेलवे ट्रैक जाम करने को चेताया

भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा गांव मेहरायपुर में विनीत त्यागी के आवास पर हुई हुई। जहां भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने खतौली तहसील परिसर में 15 अप्रैल को अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा की। चौधरी संजव तोमर ने कहा कि खतौली तहसील के अधिकारियों ने गांव पुरा में मन्दिर की जमीन की कटौती कर गंदे पानी का नाला निकाल दिया है। जबकि सरकारी दस्तावेज में कहीं पर भी नाले का उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा कि खतौली एसडीएम द्वारा मंगलवार तक समस्याओं का समाधान न हुआ तो संगठन रेलवे ट्रैक जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी कि आगामी 22अप्रैल को किसानों की समस्याओं को लेकर कोतवाली छपार में पंचायत करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी, पवन त्यागी, विकास त्यागी, चंदन त्यागी, मुकेश गुर्जर, दीपक तोमर, अजय त्यागी, सोनू चौधरी, आशु, जगदीश, कालू राम त्यागी, राजीव शर्मा, दक्ष त्यागी, उदित त्यागी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।