पंजाब से प्रतिबंधित कचरे की सप्लाई मुजफ्फरनगर में , प्रदूषण का खतरा बढ़ा
Muzaffar-nagar News - पंजाब से प्रतिबंधित कचरे की सप्लाई मुजफ्फरनगर में , प्रदूषण का खतरा बढ़ा

प्रतिबंधित कचरे को लेकर लगातार हो रही शिकायत के बाद भी प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी और अभियंता कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निभा रहे हैं। पंजाब से सप्लाई हो रही प्लास्टिक सहित अन्य प्रतिबंधित कचरे को लेकर लगातार शिकायत यूपीसीबी और आईजीआरएस पोर्टल पर डाली जा रहा है, जिसके बाद प्रदूषण बोर्ड के अभियंता जांच के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जुर्माने सहित अन्य कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निभाते है। एक महीने पहले हुई कई जांच अभी तक भी लंबित चल रही है। उधर आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने लखनऊ में की शिकायत की है। मुजफ्फरनगर के जौली रोड, जानसठ रोड, भोपा रोड सहित अन्य स्थानों पर प्लास्टिक कचरे सहित अन्य वेस्ट सामान के गोदाम बनाए गए हैं। यहां से स्पालयर कोल्हुओं सहित पेपर मिलों में कचरे की सप्लाई करते हैं। प्रतिबंधित कचरे को पेपर मिलों को कम रेट पर बेचा जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में प्रतिबंधित कचरा को पंजाब से मंगाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब से कचरा मंगाने वाले सप्लायर का पेपर मिलों में आवाजाही को लेकर हलचल रही। उधर, पेपर मिलों में प्रतिबंधित कचरे जलाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को की गई। इसमें एसके पेपर मिल सहित तीन पेपर मिल शामिल है। शिकायत पर स्थानीय प्रदूषण बोर्ड से जेई संध्या शर्मा ने जांच की, लेकिन अभी तक पूर्ण जांच नहीं होने से रिपोर्ट लंबित है, जिसके चलते अन्य पेपर मिलों सहित कोल्हुओं पर प्रतिबंधित कचरे की शिकायत सामने आ रही है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी जीतेश चंद्रा का कहना है कि अभी उनका नया चार्ज पर पुराने मामले और शिकातयों का संज्ञान लेने उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।