कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
Amroha News - गजरौला। कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार

कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। शहर के सुल्ताननगर मोहल्ला निवासी विपिन व मंयक बाइक से रविवार की दोपहर जोया जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर एक होटल के सामने गलत दिशा से आ रही कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मौके पर जमा भीड़ ने घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे। चिकित्सक ने मयंक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।