भाजपाइयों ने की आंबेडकर प्रतिमाओं की सफाई, दीपोत्सव मनाया
Kanpur News - भाजपाइयों ने की आंबेडकर प्रतिमाओं की सफाई, दीपोत्सव मनाया भाजपाइयों ने की आंबेडकर प्रतिमाओं की सफाई, दीपोत्सव मनाया

कानपुर। भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह और उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में सेवा बस्तियों में लगी 98 मूर्तियों की सफाई की। देरशाम मूर्तियों के आसपास साज-सज्जा के साथ दीपोत्सव किया। सांसद रमेश अवस्थी और दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने गोवर्धन पुरवा बस्ती, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने चारराड चौराहा, विधायक महेश त्रिवेदी पुरानी बस्ती बसंत बिहार, एमएलसी अरुण पाठक ने ओईएफ गेट, राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने ओमपुरवा, अनीता गुप्ता ने धरीपुरवा, रघुनंदन भदौरिया ने बुद्ध चौक, जयप्रकाश कुशवाहा ने रत्तूपुरवा सहित पार्टी पदाधिकारियों ने डॉ.आंबेडकर की प्रतिमाओं की सफाई की। कौशल किशोर दीक्षित, विजय रत्ना तोमर, पूर्व विधायक अरुणा कोरी, केके सचान, करन महाना, वीरेंद्र दिवाकर और रामबहादुर यादव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।