पति, सास, ससुर समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का केस
लक्सर। कोतवाली के पीतपुर गांव की महिला कंवलजीत कौर ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि लगभग दस साल पहले उसकी शादी पंजाब में पटियाला जनपद के जुलका निवासी

कोतवाली के पीतपुर गांव की महिला कंवलजीत कौर ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि लगभग दस साल पहले उसकी शादी पंजाब में पटियाला जनपद के जुलका निवासी शमशेर सिंह के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना मारकर उसे परेशान करते हुए मारपीट करते थे। इस दौरान उसे एक बेटा हुआ, इसके बावजूद वे कंवलजीत को मारते पीटते रहे। आरोप है कि पिछले दिनों उन्होंने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। मायके पहुंचकर उसने परिजनों को बताया तो उन्होंने शमशेर सिंह से बात की। आरोप है कि शमशेर ने दहेज में 2 लाख रुपये नगद और एक कार की मांग की। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति शमशेर, सास महेंद्र कौर, ससुर बलकार सिंह व सिंदरपाल कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।