Historic Kalash Yatra in Govindpur Amid Religious Tensions गोविंदपुर के अमलाटांड में निकाली गई कलश यात्रा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHistoric Kalash Yatra in Govindpur Amid Religious Tensions

गोविंदपुर के अमलाटांड में निकाली गई कलश यात्रा

गोविंदपुर में नवनिर्मित श्री श्री काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई। यह पहली बार है जब 17 दंडाधिकारी के संरक्षण में कलश यात्रा आयोजित की गई। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर के अमलाटांड में निकाली गई कलश यात्रा

गोविंदपुर। गोविंदपुर थाना अंतर्गत अमलाटांड़ बस्ती में नवनिर्मित श्री श्री काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार प्रातः संगीन के साए में निकली कलश यात्रा। संभवतः गोविंदपुर थाना क्षेत्र में यह पहला मौका है, जब 17 प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के संरक्षण में कलश यात्रा निकाली है। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों में धनबाद जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाने के थानेदार, धनबाद के सभी कार्यपालक दंडाधिकारी शामिल हैं। यह व्यवस्था गोविंदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली की अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट पर की गई है। जिसमें उन्होंने आशंका व्यक्त की थी कि नवनिर्मित मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर अमलाटांड़ एवं अमरपुर में सड़क के दोनों ओर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। उन्होंने कलश यात्रा निकालने का विरोध किया था। जबकि हिंदू पक्ष कलश यात्रा निकालने पर अड़ गया था। इसके मद्येनजर थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।