शाही स्नान के बाद कलश को मंदिर में किया स्थापित
खत बमटाड़ के मौकाबाग में शिरगूर महाराज का नया भव्य मंदिर बनाया गया है। बैसाखी पर्व पर यमुना घाट में शाही स्नान के बाद 24 गांवों के ग्रामीण धूमधाम से गनियात मेला मनाएंगे। मंदिर का निर्माण 625 परिवारों...

खत बमटाड़ के मौकाबाग थात गनियात मेला स्थल में शिरगूर महाराज का नया भव्य मंन्दिर बनाया गया है। मंदिर में कलश स्थापित करने से पहले बैसाखी पर्व पर यमुना घाट में शाही स्नान कराया गया। 16 अप्रैल को खत बमटाड के 24 गांवों के ग्रामीण ढोल बाजे के साथ मौकाबाग गनियात मेला धूमधाम से मनाएंगे। मेला स्थल पर मंदिर का निर्माण 24 गांवों के 625 परिवारों ने किया। बैसाखी पर शाही स्नान के बाद मंदिर में कलश स्थापित किया गया। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जून माह में संपन्न होगा। खत के सदर स्याणा मातवर सिंह तोमर ने बताया कि गनियात मेला और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का दिव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पंडित रवि जोशी, बुध सिंह तोमर, इंदर सिंह तोमर, अजब सिंह नेगी, उत्तम चौहान, अतर सिंह, विरेंद्र सिंह, दयाराम चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।