Tragic Drowning Incident at Dobbo Dam Two Young Men Lose Lives डोबो में डूबे दोनों युवकों का हुआ अंतिम संस्कार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Drowning Incident at Dobbo Dam Two Young Men Lose Lives

डोबो में डूबे दोनों युवकों का हुआ अंतिम संस्कार

कपाली थाना क्षेत्र के डोबो डैम में नहाते समय दो युवक डूब गए। मृतकों की पहचान आशीष सिंह और अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। चार युवक नहाने आए थे, जिनमें से दो तैरकर बाहर निकल आए, जबकि अन्य दो गहरे पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
डोबो में डूबे दोनों युवकों का हुआ अंतिम संस्कार

कपाली थाना क्षेत्र के डोबो डैम में शुक्रवार दोपहर नहाने के दौरान डूबे दोनों युवकों के शवों का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों की पहचान गोलपहाड़ी निवासी आशीष सिंह और गोलमुरी निवासी अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। चार युवक एक ही कार से डोबो डैम नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान सभी युवक डूबने लगे। दो युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि आशीष और अमरजीत गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पानी से बाहर निकाला और तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।