High Voter Turnout in Ghatsila for Provincial Marwari Conference Presidency प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को लेकर घाटशिला में हुआ मतदान, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsHigh Voter Turnout in Ghatsila for Provincial Marwari Conference Presidency

प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को लेकर घाटशिला में हुआ मतदान

घाटशिला में प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को 86 प्रतिशत मतदान हुआ। नए मतदान केंद्र की स्थापना के साथ, कुल 117 मतदाताओं में से 100 ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 13 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को लेकर घाटशिला में हुआ मतदान

घाटशिला। प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को लेकर रविवार को घाटशिला मारवाड़ी धर्मशाला स्थित बूथ पर जमकर वोट पड़े। यहां लगभग 86 प्रतिशत मतदान हुआ है। जानकारी हो कि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को लेकर पूरे झारखंड में रविवार को मतदान हुआ। जिसमे पहली बार अनुमंडल के मतदाताओं के लिए घाटशिला में मतदान केंद्र बनाया गया था। जिसमे पीठासीन पदाधिकारी समाजसेवी फकीर चंद अग्रवाल की देख रेख शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। इस मतदान केंद्र पर कुल 117 मतदाता थे,जिसमे से 100 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां ररिवार को सुबह 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुरुआती दौर में मतदान का प्रतिशत काफी कम था। मगर समय के साथ साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ते गया। दोपहर बारह बजे तक मतदान का प्रतिशत 35 प्रतिशत ही पहुंचा था। मगर इसके बाद मतदान में तेजी आई और तीन बजे तक 117 मतदाताओं में 100 ने मतदान कर दिया। यहां शांति पूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन पदाधिकारी फकीर चंद अग्रवाल के अलावा उनके सहयोगी शिव रत्न अग्रवाल,सुनील जैन,सौरभ अग्रवाल,आनंद अग्रवाल,ललित अग्रवाल,विकाश आनंद,संजय अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल के अलावा सम्मेलन की घाटशिला शाखा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मतदान सम्पन्न होने के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के समक्ष मतपेटी को सील करके रांची भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।