712th Birth Anniversary of Veer Shiromani Baba Choharmal Celebrated with Enthusiasm खगड़िया: बाबा चौहरमल की 712 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनायी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News712th Birth Anniversary of Veer Shiromani Baba Choharmal Celebrated with Enthusiasm

खगड़िया: बाबा चौहरमल की 712 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनायी

खगड़िया में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की 712वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य राकेश पासवान ने की। बाबा चौहरमल का जन्म 1313 ई. में हुआ था और वे उपेक्षित वर्गों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: बाबा चौहरमल की 712 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनायी

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन के सभाकक्ष में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की 712वीं जयंती समारोह रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद शास्त्री ने पौराणिक विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना कर सबका मार्गदर्शन किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल का जन्म 1313 ई. में चैत पूर्णिमां को मोकामा टाल के अंजनी शंकरवाड़ टोला में बंदीलाल पासवान और रघुमति देवी के पुत्र के रूप में हुआ था। उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल अपने समय के वंचित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष का प्रतीक थे। वे तानाशाही और दमनकारी नीतियों के खिलाफ जीवन भर लड़ते रहे और समाज में एकता और सद्भावना का संदेश दिया।

श्री शास्त्री ने कहा कि बाबा चौहरमल किसानों और पशुपालकों के आदर्श और दलित पासवान समाज के पूज्य कुलदेवता हैं। उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष और त्याग का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे आज भी लोकगीतों और लोकनृत्यों के माध्यम से याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। उनके आदर्शपूर्ण कृति आज भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्राचार्य डॉ. अमित कुमार, प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार पासवान, डॉ. संतोष कुमार संत, सुबोध पासवान, प्रशिक्षु शिक्षक हरिवंश कुमार, रघुवीर पासवान, ग्रामीण आवास सहायक अनिकेत कुमार गांधी, अभय कुमार, किसान सलाहकार अंकेश कुमार, रघुवंश प्रसाद यादव, राणा यादव, दिनकर, सूर्यवंश और आदित्य प्रमुख थे। समारोह का समापन बाबा चौहरमल के आदर्शों पर चलने और समाज में सद्भावना स्थापित करने के संकल्प के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।