Bulldozers were run on more than 60 houses in Bhilai, MLA said, hooliganism will not be tolerated भिलाई में गरजा बुलडोजर, 60 से ज्यादा घरों पर एक्शन; विधायक बोले- ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Bulldozers were run on more than 60 houses in Bhilai, MLA said, hooliganism will not be tolerated

भिलाई में गरजा बुलडोजर, 60 से ज्यादा घरों पर एक्शन; विधायक बोले- ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी

  • इस मामले पर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने निगम अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भिलाईSun, 13 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
भिलाई में गरजा बुलडोजर, 60 से ज्यादा घरों पर एक्शन; विधायक बोले- ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी

छत्तीसगढ़ के भिलाई से बुलडोजर एक्शन की खबर सामने आई है। गौतम नगर खुर्सीपार इलाके में निगम ने अतिक्रमण पर एक्शन लेते हुए करीब 60 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चलाया। निगम की टीम ने ये कार्रवाई सीवरेज लाइन के ऊपर बने घरों पर की है। इस मामले पर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने निगम अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

निगम के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने पहले ही बुलडोजर चलाने की प्लानिंग कर ली थी। इसके हिसाब से टीम पहुंची और मकान तोड़ने का काम शुरू हो गया। लेकिन, वहां मौजूद जनता द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। विधायक ने इस पर जनता का समर्थन करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।

विधायक ने कहा कि सुबह सुबह बिना मुनादी कराए, बिना किसी प्रभावित को सूचना दिए आज जिस तरीके से भिलाई के खुर्सीपार सुबह 6:00 से ही सीवरेज लाइन के निर्माण में प्रभावित होने वालों के घर को तोड़ा जा रहा है, यह गलत है पहले लोगों को संपूर्ण व्यवस्थापन देना चाहिए उसके बाद ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इन लोगों का भी तो जीवन है। सो रहा है आदमी और आपने आकर उसके घर पर बुलडोजर लगा दिया। सामान निकालने की आपकी कोई नैतिक जिम्मेदारी है या नहीं। उन्होंने कहा कि मेरी कलेक्टर साहब से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि केवल 4-5 मकान पूर्ण प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन आप पूरे मकान तोड़ रहे हैं।

सुनो एक बात समझ लो। एक बात साफ है जब तक इन लोगों की शिफ्टिंग नहीं हो जाती, तब तक एक मकान नहीं टूटेगा और ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी। विधायक ने कहा कि ये लोग जाने के लिए तैयार हैं। ये लोग मदद करने के लिए तैयार हैं। ये सब कुछ करने को तैयार हैं। तो क्या इनको आप लोग समय नहीं दोगे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अगर इनको मकान का अलॉटमेंट हो गया है, तो इन्हें मकान के कागज दिए कि नहीं। उन्होंने कहा कि अगर विस्थापित कर रहे हैं, तो पहले इन्हें मकान अलॉट किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।